¡Sorpréndeme!

UP News: मुजफ्फरनगर में युवक के पेट से निकाली गई 63 चम्मच | Muzaffarnagar News

2022-09-29 2,646 Dailymotion



#muzaffarnagarnews #upnews #operation
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति के पेट से एक, दो या तीन नहीं, बल्कि कुल 63 चम्मच निकलनीं। युवक का ऑपरेशन कर पेट से चम्मच निकालते-निकालते डॉक्टर थक गए। निजी अस्पताल में युवक के ऑपरेशन के दौरान के परिजनों को चम्मच निकलने की जानकारी हुई तो वे हैरान रह गए। हैरान कर देने वाली इस घटना ने जहां कई सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं परिजनों ने इसे लेकर नशा मुक्ति केंद्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं।